मेरे सपने गुनागुनाओ
उनहें थोड़ा तो हँसाओ
थोड़े से हेरान हैं
थोड़े अनजान हैं
थोड़े से शेतान हैं
थोड़े नादान हैं
बिन पूछे आते हैं
फिर जाना भूल जाते हैं
सोते भी नहीं हैं
खाते भी नहीं हैं
हस्ते भी नहीं हैं
रोते भी नहीं हैं
उड़ते हैं पानी में
आसमान में चलते हैं
मेरे सपने गुद्गुदाओ/गुनागुनाओ
उनहें थोड़ा तो हँसाओ
बंद कर लू मुढ़ी में
या समुंदर के नीचे ले दबाऊं
या फिर राम के बाण
के आगे उन्हें लगाऊ
और आसमान के मस्तक से भी दूर
उन्हें ले जाऊं
मेरे सपने गुद्गुदाओ/गुनागुनाओ
No comments:
Post a Comment